दो सौ यूनिट बिजली फ्री, समूह का लोन माफी के नारों से गुंजता रहा विधानसभा परिसर
एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन 28 नवंबर को स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, झारखंड के तर्ज पर बिहार में भी 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, समूह का लोन माफ करने, बकाया बिजली बिल माफ करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले विधायकों ने विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाकपा माले विधायक दल के नेता कॉमरेड महबूब आलम ने मीडिया को संबोधित करते हुए उक्त मांगों को लेकर निर्णायक संघर्ष की घोषणा की। उक्त जानकारी समस्तीपुर विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले अपनी घोषणानुसार स्मार्ट मीटर पर रोक की मांग को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष की घोषणा किया था। इसके अनुसार सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। उन्होंने आम आवाम से स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने को लेकर संघर्ष के मैदान में उतरने का आह्वान किया।
119 total views, 2 views today