गरीब उजाड़ो अभियान के खिलाफ माले विधायकों ने विधानसभा में उठाया मुद्दा-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर स्थित पोखर भिंडे, सड़क, केशरे हिंद आदि जमीन पर बसे दलित- गरीब- भूमिहीनों को उजाड़े जाने के खिलाफ 6 मार्च को भाकपा माले के विधायको ने विधायक दल के नेता महबूब आलम एवं उपनेता सत्यदेव राम के नेतृत्व में विधानसभा के पोर्टिको में प्रदर्शन किया।
विदित हो कि, ताजपुर में सीओ द्वारा मुर्गियाचक- बहादुरनगर समेत चित्रसेन पोखर, काली पोखर, मौलानाचक पोखर, अहलेतगमा पोखर, मनपूरा पोखर, हरिशंकरपुर बघौनी समेत नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी पोखर समेत अन्य सरकारी जमीन पर बसे दलित- गरीब- भूमिहीन परिवार को हटाने का नोटिस थमा दिया है।
इसे लेकर उजाड़ने से पहले भूमि, पर्चा, आवास देकर बसाने की मांग को लेकर भाकपा माले लगातार संघर्षरत है। पिछले दिनों राज्य स्तरीय जांच टीम माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा के नेतृत्व में ताजपुर पहुंचकर इस मामले को सदन में उठाने की घोषणा की थी। उक्त जानकारी भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने 6 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
90 total views, 1 views today