गाल्होवार मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया जाए
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड को अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर 2 अगस्त को भाकपा माले द्वारा प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।
भाकपा माले बिष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी की ओर से धरना स्थल पर धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कॉमरेड जलील अंसारी एवं संचालन घनश्याम पाठक के द्वारा किया गया।
उक्त धरना में संपूर्ण विष्णुगढ़ समेत हजारीबाग जिले को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग सभी नेताओं ने एक स्वर से की। धरना के माध्यम से बिष्णुगढ मध्य जिला परिषद सदस्य एवं विधायक बगोदर प्रतिनिधि शेख तैयब ने कहा कि धरना के माध्यम से विष्णुगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को यह आगाह करना चाहता हूं कि तत्काल संपूर्ण प्रखंड में युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने की व्यवस्था करें।
खासकर ग्रामीण क्षेत्र के इलाके से आए हुए किसान मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ बगैर रोक-टोक का सुनिश्चित कराना शुरू करें। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के बाद भी अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं की जाएगी तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना देने पर बाध्य होंगे।
धरना कार्यक्रम में सभी नेताओं ने बारी बारी से अपनी बात रखी और केंद्र एवं राज्य सरकार के खामियों को गिनाया। संचालन कर रहे पार्टी नेता घनश्याम पाठक ने रहिवासियों को बताया कि इस अकाल की स्थिति में लोग दाने-दाने को मोहताज है और झारखंड के नेता रुपए के लेन-देन में मस्त हैं।
केंद्र सरकार बेतहाशा खाने-पीने के दामों में वृद्धि किए हुए हैं। ग्रामीण परेशान हैं। वक्ताओं ने कहा कि विष्णुगढ़ प्रखंड समेत पूरे हजारीबाग जिला को अकाल क्षेत्र घोषित कर तत्काल राहत कार्य चालू किया जाए। बिष्णुगढ़ अंचल में रसीद निर्गत करने में खतियान की बाध्यता समाप्त की जाए।
संपूर्ण किसानों का केसीसी ऋण माफ किया जाए। प्रधानमंत्री एंव अंबेडकर आवास का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाए। गरीब परिवार को तत्काल राशन कार्ड मुहैया कराई जाए। संपूर्ण विष्णुगढ प्रखंड में लोडसेटिंग के नाम पर डीवीसी के द्वारा बिजली कटौती बंद किया जाए। बिष्णुगढ़ पूर्वी गाल्होवार मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया जाए।
धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कॉ शेख तैयब, जानकी शर्मा, बिलाल अंसारी, घनश्याम पाठक, रामेश्वर दास, जलील अंसारी, महादेव मंडल, राजेंद्र मंडल, भुनेश्वर यादव, बद्री यादव, जयराम सिंह, इंद्रमणि यादव, बासुदेव मंडल, दुलारचंद पटेल, इब्राहिम अंसारी, भोला सिंह, पप्पू सिंह, महेश यादव, गुलाब सिंह, शेखर कन्याल, आदि।
किशन यादव, महावीर यादव, श्याम लाल यादव, गुल्ली सिंह, जानकी मसोमात, सुनीता देवी, विनीता देवी, अनीता देवी, गोमिया देवी, शांति देवी समेत भारी संख्या में माले समर्थक उपस्थित थे।
217 total views, 1 views today