तीन दिन में समस्या समाधान नहीं तो आंदोलन होगा तेज-प्रदर्शनकारी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार प्रांत के समस्तीपुर में भीषण गर्मी में विधुत के इंतजार में रतजगा कर रहे मुहल्लावासियों का सब्र का बांध टूटने लगा है। वे समस्तीपुर- मुसरीघरारी मुख्य सड़क के बगल विवेक-विहार चौक स्थित ट्रांसफार्मर पर 13 जून को इकट्ठा होकर विधुत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
विधुत अनापूर्ति से आक्रोशित मुहल्लावासियों खासकर बच्चे, महिला, पुरुष ट्रांसफार्मर के पास बड़ी संख्या में जुटकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपने-अपने हाथों में ओभर लोड घटाने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, ट्रांसफार्मर बुश, एवी स्वीच, हैंडल, केबुल उपलब्ध नहीं रहने का बहाना बनाना बंद करने, 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, लो-हाई वोल्टेज की समस्या दूर करने आदि मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लहरा रहे थे।
मौके पर प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करीब एक महीना से लगातार दिन भर तार टूटने, केबुल जलने, फेज उड़ने, कभी लो तो कभी हाई वोल्टेज आपूर्ति हो रहा है। भीषण गर्मी में पंखा, कुलर तो दूर की बात जलापूर्ति तक असंभव सा हो गया है। रहिवासी बिजली के इंतजार में रतजगा कर रहे हैं।
रहिवासियों के अनुसार जब विभाग कह रहा है कि ट्रांसफार्मर पर ओभरलोड बढ़ रहा है तो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर क्यों नहीं लगाया जाता है? अथवा उसी ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार क्यों नहीं किया जाता है।
आंदोलनकारी मुहल्लावासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग जितना पैसा वसूलने में तत्पर रहता है, समस्या का समाधान करने में उतना तत्पर क्यों नहीं रहता है। बताया जाता है कि मुख्य सड़क जाम पर उतारू प्रदर्शनकारियों को समझा- बुझाकर ट्रांसफार्मर के पास ही एक सभा का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनकारियों के बुलावे पर बतौर अतिथि सभा में पहुंचे भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उनके शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करते हुए विधुत विभाग एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं का तीन दिनों के अंदर समाधान करने अन्यथा भाकपा माले द्वारा भी उनके आंदोलन में शरीक होकर आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
मौके पर सुभाष मिश्र, प्रवीण कुमार, जीतेंद्र कुमार, सुदर्शन पाठक, प्रो. अशोक कुमार, अधिवक्ता महेंद्र राय, उमेश कुमार, राजमणि सिंह, अमरजीत कुमार, प्रदीप कुमार महतो, रामा देवी, विमल कुमारी, उषा किरण, अनीता कुमारी, प्रेमा कुमारी, श्याम कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र नारायण राय, भागवत सदा समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
88 total views, 1 views today