एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक आदि विभिन्न मांगो को लेकर 12 अक्टूबर को इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा समस्तीपुर स्थित विधुत कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, बिजली बिल के नाम पर उपभोगताओं को प्रताड़ित करना बंद करने, प्रति परिवार को 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने, पावर कट पर रोक लगाने, वायरिंग एवं ट्रांसफार्मर की व्यवस्था दुरुस्त करने, आदि।
पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर फर्जी बिजली बिल को ठीक करने, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात में बिजली सस्ता और बिहार में बिजली महंगा क्यों आदि मांगों को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने जुलूस निकालकर 12 अक्टूबर को समस्तीपुर के चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर चेतावनी प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद मौके पर आरवाईए जिलाध्यक्ष आसिफ होदा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया। इस अवसर पर नवीन कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, मो. एजाज, मो. रहमान, संजीत पासवान, राहुल कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, विशाल कुमार, गौरव कुमार, जीतेंद्र कुमार, विकास कुमार, राज कुमार, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, जयंत कुमार, मो. शकुर, मो. मसकुर आलम, वीरेंद्र शर्मा समेत आरवाईए-माले के अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट के पहल पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल अधीक्षण अभियंता सनत कुमार पाठक से वार्ता कर 7 सूत्री मांग पत्र सौंपकर यथाशीघ्र मांग पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
मौके पर अधीक्षण अभियंता ने ताजपुर के मुर्गियाचक एनएच के उत्तर पूसा सेक्शन का जला ट्रांसफार्मर बदलने, बहेलिया टोला में गाड़ा गया नया पोल पर केबल वायर लगाने, वारिसनगर चौर का जला ट्रांसफार्मर बदलने, पूसा के दक्षिण हरपुर पंचायत में कृषि कार्य ट्रांसफार्मर पर तार खींचने आदि कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का आदेश संबंधित जेई को दिया।
147 total views, 1 views today