राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर स्वांग परियोजना में कार्यरत कामगारों ने हाजरी बनाने की मांग को लेकर 7 जनवरी को परियोजना में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यहां रविवार को भी कामगारों के हाजरी बनाने की मांग कर रहे थे। स्थानीय प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान कामगारों ने जमकर नारेबाजी भी किया। इस अवसर पर मजदूर नेता अंजनी त्रिपाठी सहित अन्य कामगारों का कहना था कि परियोजना में कार्य करने के लिए ऑपरेटर नहीं है, जिस कारण हाजरी बाबू कार्य मे उपस्थित अन्य कामगारों के भी हाजरी नहीं बनाये।
त्रिपाठी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन का कहना है कि कोई भी मजदूरों का हाजरी नही बनेगा जबतक ऑपरेटर डियूटी में नहीं आयेगा। इसी सवाल को लेकर रविवार को प्रथम पाली में आए सीसीएल कामगारों ने कार्यस्थल पर प्रदर्शन कर जमकर विरोध किया तथा इसे मजदूर विरोधी नीति बताया।
कहा कि प्रवंधन अपनी अड़ियल रवैया नहीं छोड़ती है तो आनेवाले समय में जोरदार आन्दोलन किया जाएगा। इस अवसर पर कृष्ण गौतम, अनवर हुसैन, पी डी बर्मन, मिथलेश कुमार, कलीम अंसारी, अकबर अली, बी जे प्रसाद, अनवर आलम, सहदेव, अर्जुन प्रसाद सहित कई मजदूर उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today