प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट को जिला का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 नवंबर को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन दिया गया।
ज्ञात हो कि, इस बावत संघर्ष समिति की ओर से बीते 11 नवंबर को ही उपायुक्त को लिखित सूचना दिया जा चुका था। मालूम हो कि बेरमो अनुमंडल के सात प्रखंडों के बीडीओ के माध्यम से 111 सदस्यों की टोली पदयात्रा कर रांची प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी बेरमो को जिला बनाने से संबंधित मांग-पत्र दिया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार आज धरना में बैठे आंदोलनकारी हाथ में मांगो से संबंधित तख्ती लिए हुये नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर संघर्ष समिति अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, संयोजक संतोष नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, जिप सदस्या माला कुमारी, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, आदि।
मुखिया नीलम श्रीवास्तव, तारामणि भोक्ता, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष व् खेतको पंचायत के पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी, नारायण प्रजापति, सेवालाल गंझू, मिथुन कुमार, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी आदि मुख्य रूप से शामिल थी। इस अवसर पर समिति द्वारा उपायुक्त बोकारो को एक ज्ञापन पुनः सौंपी गई।
139 total views, 1 views today