मनरेगा को लूटरेगा बनाने की साजिश के खिलाफ तेज होगा आंदोलन-प्रभात
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मनरेगा योजना से पशु शेड, सड़क, नाला निर्माण, मिट्टी भराई आदि योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 5 अगस्त को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर अस्पताल से जुलूस निकालकर पीओ के समक्ष खेग्रामस एवं ममसं के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने 3 अगस्त को कहा कि मांगों से संबंधित स्मार- पत्र पीओ को सौंपकर मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रखंड के हद में सरसौना, बंगरा, माधोपुर दिधरुआ, कोठिया, ताजपुर समेत अन्य पंचायतों में पशु शेड, सड़क, नाला, सोख्ता, मिट्टी कटाई एवं भराई योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार कायम है।
वास्तविक लोगों के बजाय बिचौलिया के माध्यम से फर्जी लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शिकायत करने पर कोई सुनने को तैयार नहीं है।
ऐसे में जन गोलबंदी बढ़ाकर खेग्रामस, ममसं एवं भाकपा माले आंदोलन के रास्ते मामले को समाधान कराने का रास्ता अख्तियार करेगी। मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
244 total views, 1 views today