प्रहरी संवाददाता/बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा कोलियरी शाखा सचिव मो इस्लाम अंसारी (Secretary mohmmad Islam Ansari) के नेतृत्व में 8 जुलाई को पीओ कार्यालय के शमक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पर मजदूरों की मांग को लेकर कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में एक मांग पत्र परियोजना पदाधिकारी को सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार कोयला उत्पादन में हो रहे परेशानियो तथा मजदूर समस्याओं को लेकर राकोमसं द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मांगो से संबंधित ज्ञापन पीओ को सौंपा गया, जिसमें कथारा कोलियरी माइंस और डंपिंग में लाइट की व्यवस्था कराने, हाई ग्रेडियेन्ट के कारण डंपर का इंजन सीज हो रहा है इसे जल्द से जल्द ठीक करने, कॉलोनियों में ड्रेन गार्बेज तथा छाई की सफाई अविलंब कराने, कथारा अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने, करोना काल में सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने, डोजर सेक्शन में मेन पावर बढ़ाय जाने, जिनको प्रमोशन 5 या 6 साल से नहीं दिया गया है उन्हें टाइम से प्रमोशन दिये जाने आदि शामिल है।
इस संबंध में राकोमसं शाखा सचिव अंसारी ने बताया कि उपरोक्त मांग पत्र के आलोक में प्रबंधन के द्वारा 15 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है तो संघ बाध्य होकर आंदोलन करने पर विवश होगी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से संघ के खली बराईक, विजय चौहान, हरिहर नोनिया, मोहम्मद तय्यब, हाशिम अंसारी, गणेश महतो, श्रीकांत मिश्रा, कुश लाल गोप, मोहम्मद अनवर अंसारी, राजू महतो, जुबेर अली, मनोज कुमार, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद मोहिन आदि उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today