प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके जारंगडीह रेलवे साइडिंग में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। यूनियन के शाखा सचिव जयनाथ तांती के नेतृत्व में अपने 13 सूत्री मांग को लेकर विगत 12 जून से 20 जून तक प्रदर्शन किया गया।
बताया जाता है कि प्रदर्शन के क्रम में 20 जून को जयनाथ तांती के नेतृत्व में स्थानीय जारंगडीह जगन्नाथ होटल से जारंगडीह रेलवे साइडिंग यूनियन आफिस तक झंडे व दर्जनों सीसीएल कर्मियों के साथ नारे लगाते हुए पहुंचे।
इसके बाद 21 जून को जारंगडीह रेलवे साइडिंग में धरना पर बैठने की आवाज बुलंद की। इस संबंध में बीएंडके जारंगडीह रेलवे साइडिंग मैनेजर ने दूरभाष पर प्रेस को जानकारी दी कि इस विषय में परियोजना पदाधिकारी से वार्ता करने के उपरांत ही वे विषय वस्तु पर कोई उत्तर दे पाएंगे।
मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के शाखा सचिव जयनाथ तातीं, उपाध्यक्ष रामेश्वर मंडल, सह सचिव अरुण कुमार, शिवनारायण गोप, शिवनंदन क्षत्रि के अलावे राजन कुमार, पुरुषोत्तम राम, मुकेश हरि, विद्या भूषण, मनोज सिंह, विष्णु गोप, राम विलास, संदीप कुमार, विवेकानंद क्षत्रि, दीवान लोहार, आदि।
लालू मांझी, मिहिलाल, हराधन, जगदेव, रणवीर, मनोज, उमेश पांडेय, तारावती, तुलसी, मोहम्मद कासिम, शंकर रजवार, हरिचरण, सुरेश रविदास, सुरेश मुंडा, प्रकाश कुमार महतो, रामकुमार, जावेद अख्तर, विशाल कुमार, रंजीत सिंह आदि कामगार मौजूद थे।
190 total views, 1 views today