भाकपा माले व् खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अक्षत-भभूत नहीं रोजी-रोटी-आवास चाहिए। आजादी, लोकतंत्र और संविधान चाहिए आदि नारे लगाते हुए 18 जन को खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर तमाम दलित- गरीब- जरूरतमंदों को वास- आवास, राशन- रोजगार, पेंशन, बिजली-पानी-शिक्षा- स्वास्थ्य देने की मांग को लेकर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अंचल एवं प्रखंड मुख्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाकपा माले तथा खेग्रामस कार्यकर्ताओं द्वारा बारी- बारी से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव सह भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि महंगाई, बरोजगारी, भ्रष्टाचार रोकने, कालाधन लाकर सबके खाता में 15-15 लाख रूपये देने, वर्ष 2022 तक सबको छत का मकान देने की घोषणा करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वादा तो पूरा नहीं किये उल्टे अक्षत- भभूत बांटकर देशवासियों को गुमराह कर रहे हैं।
कॉ झा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र एवं संविधान के लिए खतरा है। इसलिए इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के उद्देश्य से संघर्ष तेज करना होगा। सभा कि अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता तथा सभा का संचालन शंकर महतो ने किया। इस अवसर पर मो. एजाज़, मुकेश कुमार गुप्ता, मो. कयूम, आदि।
भुखलू साह, नीलम देवी, शिवबालक पासवान, बिरजु कुमार, कैलाश सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीरबा देवी, सुखिया खातुन, रूखसाना खातुन आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड के अंदर नल-जल योजना का सरकारी राशि का उठाव कर लिया गया, लेकिन विभिन्न पंचायतों में मसलन रहीमाबाद वार्ड-1, कस्बे आहर वार्ड-7 समेत दर्जनों जलमिनार अधूरे पड़े हैं।
कई जगह बोरिंग भी नहीं किया गया है। वैसे ऐजेंसी एवं दोषी जनप्रतिनिधियों को चिंहित कर बीडीओ एफआईआर दर्ज करें।प्रदर्शन सभा के पश्चात प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल सीओ एवं बीडीओ गौरव कुमार से मिलकर मांगों को पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
146 total views, 2 views today