प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीटू और झाकोमयू ने संयुक्त रूप से आगामी 20 मई को होने वाले देशव्यापी हड़ताल के समर्थन मे 7 मई को बोकारो जिला के हद में ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद यूनियन द्वारा महाप्रबंधक को एक मांग पत्र भी सौंपा गया।
इस अवसर पर उपस्थित यूनियन नेताओं ने कहा कि आगामी 20 मई के हड़ताल के पीछे केंद्र सरकार के चार श्रम कोड और मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल करना है।
यहां सीटू नेता गोवर्धन रविदास, कुंज बिहारी प्रसाद व मनोज पासवान, झाकोमयू के ढ़ोरी क्षत्रिय सचिव जयनाथ मेहता ने कहा कि इस मांग पत्र में ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार के चार लेबर कोड और किसान एवं मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर 20 मई की देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण बंद का समर्थन किया है। कहा गया कि वामपंथी दल 20 मई को दो घंटे का चक्का जाम भी करेंगे।
वहीं वामपंथी दल 10 मई से पहले जिला स्तर पर बैठकें कर हड़ताल के समर्थन में संयुक्त अभियान चलाएंगे। 15 से 19 मई तक संयुक्त नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी और पर्चे वितरित किए जाएंगे। जबकि 19 मई को चक्का जाम के लिए मशाल जुलूस निकाला जाएगा तथा 20 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चक्का जाम कर गिरफ्तारियां दी जाएंगी।
38 total views, 38 views today