मुक्तापुर रेल गुमटी पर आगामी 12 दिसंबर को होगा धरना-प्रदर्शन-शत्रुधन राय
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला मुख्यालय के भोला टाकीज तथा मुक्तापुर में रेलवे ओभर ब्रीज निर्माण कराने की मांग को लेकर 3 दिसंबर को डीआरएम चौक पर प्रदर्शन व् सभा का आयोजन किया गया। प्रदर्शन व् सभा का आयोजन जिला विकास संघ मोर्चा तथा समस्तीपुर रेल विस्तार विकास मंच द्वारा आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार भोला टाकीज मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओभर ब्रीज निर्माण कार्य शुरू करो के नारे से गुंजता रहा डीआरएम चौक। मौका था ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले डीआरएम चौक पर प्रदर्शन का।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच के कार्यकर्ता शहर के डीआरएम चौक पर इकट्ठा होकर मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी घंटों ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करो के नारे लगाते रहे। तत्पश्चात प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने किया, जबकि सभा का संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
इस अवसर पर रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, विश्वनाथ हजारी, राम विनोद पासवान, रामबली महतो, राजेंद्र राय, उपेंद्र राय, सोनेलाल पासवान, नीरज भरद्वाज, अरूण कुमार, मनोज कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि वर्ष 2014 में ओभरब्रीज स्वीकृत हुआ। वित्तीय वर्ष 2016-17 में बजट से योजना के लिए एक हजार रूपये आवंटन का प्रावधान भी किया गया। तबसे कभी ब्रीज की लंबाई-चौड़ाई को लेकर तो कभी जगह को लेकर, कभी राज्य सरकार एवं रेलवे के बीच खींचतान चलता रहा। इस दौरान तत्कालीन सांसद प्रिंस पासवान एवं विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन सदन में सरकार का ध्यानाकर्षण भी कराया।
रेलवे अपने स्तर से स्वीकृति देकर अंशदान एवं स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया। अब राज्य सरकार भी कैबिनेट से पास कर दी। लेकिन कथित तौर पर रेलवे की जमीन में बना मॉल भी इसके निर्माण में आड़े आ रहा है। निर्माण कार्य जानबूझकर लटकाया जा रहा, जबकी क्षेत्रवासी गुमटी बंद रहने से परेशान रहते हैं।
पंजी ने कहा कि इधर सांसद शांभवी चौधरी का ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा भी जुमला साबित हो चुका है। हाल ही में जिले का प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी का निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा भी जुमला साबित हो चुका है। ऐसी स्थिति में सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच ने ओभरब्रीज निर्माण को लेकर करीब दो दशकों से जारी संघर्ष को तेज करने का फैसला लिया। इसी के तहत 3 दिसंबर का यह चेतावनी प्रदर्शन है।
यह प्रदर्शन विभिन्न रूपों में निर्माण कार्य शुरू होने तक जारी रहेगा। उन्होंने आगामी 12 दिसंबर को 11 बजे से मुक्तापुर रेल गुमटी के पास आहूत धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने समेत सभी राजनीतिक दलों से निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर संघर्ष का रूख अख्तियार करने की अपील की।
42 total views, 42 views today