संयुक्त किसान मोर्चा नेता महेंद्र सिंह टिकैत के हमलावरों को गिरफ्तार करो-भाकपा माले
किसानों के उत्पादों पर एमएसपी कानूनी गारंटी हो- किसान महासभा
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वर्ष 1857 की आजादी की पहली लड़ाई- पहला दिन सांझी शहादत-सांझी विरासत संकल्प अभियान के तहत 10 मई को भाकपा माले एवं किसान महासभा के बैनर तले जुलूस निकालकर समस्तीपुर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया।
इससे पूर्व भाकपा माले एवं किसान महासभा के कार्यकर्ता सरकारी बस स्टैंड में इकठ्ठा होकर अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर, फेस्टून लेकर जुलूस निकाला। नारे लगाते जुलूस मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए स्टेडियम गोलंबर से जिला समाहरणालय पहुंचकर देर तक नारेबाजी की। मौके पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाकपा माले समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार तथा संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने किया।
इस अवसर पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार, अमित कुमार, अनील चौधरी, दीलीप कुमार राय, अशोक कुमार राय, कुंदन कुमार राय, सोनेलाल पासवान, अशोक कुमार, अशोक पासवान, राहूल कुमार, वीरेंद्र शर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 आजादी की पहली लड़ाई का पहला दिन है। इस लड़ाई में 84 से अधिक किसानों ने सांझी शहादत दी थी। उन्होंने कहा कि आज देश में नफ़रती अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न जातियों एवं सांम्प्रदायों के बीच कट्टरता परोसा जा रहा है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए ख़तरनाक है। इसके खिलाफ सांझी शहादत एवं सांझी विरासत की नीब को मजबूती देने के उद्देश्य से भारत देश के चार सिपाही- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई नारे के तहत संकल्प अभियान चलाया जा रहा है।
अखिल भारतीय किसान महासभा जिलाध्यक्ष सह संचालन कर्ता महावीर पोद्दार ने संयुक्त किसान मोर्चा नेता महेंद्र सिंह टिकैत के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए इस चिलचिलाती धूप में कार्यक्रम को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने के लिए आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।
39 total views, 5 views today