फुटपाथ दुकानदार महासंघ का बोकारो जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन और घेराव

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय के समक्ष 12 दिसंबर को झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन और घेराव किया।

जानकारी के अनुसार हवाई अड्डा चाहरदीवारी और दुंदीबाद स्थित मीट-मुर्गा दुकानदारों ने महासंघ के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद उपायुक्त बोकारो के नाम अपर समाहर्ता मेनका को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान सुबह से हीं दुंदीबाद और सेक्टर 12 मोड़ की सभी मीट दुकानें बंद रहीं।

जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन के क्रम में संबोधित करते हुए महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि बोकारो हवाई अड्डा से हवाई सेवा प्रारंभ होने से पूर्व जिला प्रशासन दुंदीबाद के आस-पास मीट दुकानों को हटाना चाहती है। उचित स्थान पर पुनर्वास के बिना हटाना उचित नहीं होगा। जिला प्रशासन और बोकारो इस्पात प्रबंधन को सहानुभूतिपूर्वक मीट दुकानदारों को उचित स्थान पर पुनर्वासित करना चाहिए।

महासंघ के अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार और झुग्गी-झोपड़ी वासियों की लड़ाई तबतक जारी रहेगी, जबतक उन्हें पुनर्वास नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा के पास की न झोंपड़ी हटेगी न मीट-व्यवसाय बंद होगा।

इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक सह आप के प्रदेश समिति सदस्य विधान चंद्र राय ने कहा कि बोकारो जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन को किसी को उजाड़ने से पहले बसाने के बारे में विचार करना चाहिए। आप के धनबाद जिला संयोजक अशोक महतो ने कहा कि विकास के नाम पर गरीब झुग्गीवासियों और वर्षों से रोजगार कर रहे मीट दुकानदारों को हटाना गलत है। मौके पर रामचंद्र राम, बुधनी देवी, सुनीता देवी, पूजा देवी, छाया देवी, मनोहर महतो, लखन महतो आदि ने भी संबोधित किया।

प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को सौंपे गए पांच सूत्री मांग पत्र में पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत सभी मीट-मुर्गा दुकानदारों को पुनर्वासित करने, दुग्गल गेट के समीप खाली मैदान में बोकारो इस्पात प्रबंधन और जिला प्रशासन की सहमति से बसाने, सेक्टर पांच हटिया की तरफ चबूतरा बनाकर देने, सभी दुकानों में बिजली-पानी का कनेक्शन देने तथा जिला प्रशासन से मीट-मुर्गा दुकानदारों को स्थाई लाइसेंस देने की मांगें शामिल हैं।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी तथा महासंघ के मनौवर अंसारी, कारु महतो, अजय महतो, राजेन्द्र महतो, रोहित कुमार गुप्ता, बिनोद महतो, संकरी देवी, सोना देवी, सोनी देवी, शबरी देवी, आशा देवी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, सपना देवी, रेखा देवी, रूप देवी, सोनामणि देवी, काजल देवी, विलासी देवी, आदि।

काजल देवी, रीता देवी, उमेश महतो, कपिल मेहता, निमाई चंद्र महादानी, गणेश गोरांग, मुकेश मेहता, कैलाश कुमार, बबलू चौधरी, पुतुल कुमार मेहता, गोविंद प्रसाद, रोहित कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, मिथुन कुमार, बहादुर मेहता, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल महतो, सुजीत कुमार, प्रकाश महतो, जीतू कुमार, राजू रजवार, संतोष कुमार सहित दर्जनों समर्थक धरना प्रदर्शन में शामिल थे।

 105 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *