एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा 21 फरवरी को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीसीएल के सभी कोयला क्षेत्रीय मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदर्शन के बाद यूनियन द्वारा केंद्रीय कोयला सचिव के नाम क्षेत्र के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।
इसी संदर्भ में 21 फरवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सीसीएल सीकेएस द्वारा प्रदर्शन व सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने की।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन की ढुलमुल रवैया के कारण ही आज वेतन समझौता मामला लटका हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन की मंशा कोयला श्रमिकों की समस्याओं को बनाए रखना है, जिसका अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ का तमाम विंग जोरदार विरोध करती है। उन्होंने कहा कि उनका यूनियन कोल इंडिया प्रबंधन को यह जता देना चाहती है कि यदि शीघ्र ही वेतन समझौता नहीं किया गया तो आने वाले समय में भामसं इससे भी बढ़कर आंदोलन करेगी।
सीकेएस के संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल ने कहा कि प्रबंधन को पूर्व में दिए गए समझौते के अनुसार 19 प्रतिशत एमजीबी को लागू करना होगा, अन्यथा बाध्य होकर यूनियन बड़े पैमाने पर चक्का जाम आंदोलन कर पूरे कोल इंडिया के कार्य को ठप्प कर देगी।
वरीय सदस्य विजयानंद प्रसाद ने कहा कि बीते 3 जनवरी को जेबीसीसीआई की बैठक में काफी जद्दोजहद के बाद ही कामगारों को 19 प्रतिशत एमजीबी देने पर सहमति बन गई थी। ऐसे में कोल इंडिया प्रबंधन को इसे तत्काल लागू कर देने की जरूरत थी, लेकिन प्रबंधन जानबूझकर मामले को अबतक लटकाए है।
सभा का संचालन कर रहे क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने कहा कि 20 माह से कोयला श्रमिकों का वेतन समझौता मामला लंबित है। जिसके कारण श्रमिकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर फिरोज आलम, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, एमएन सिंह, राजू स्वामी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर यूनियन द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार को महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, राकेश कुमार, आदि।
देव नारायण यादव, कृष्णा बहादुर, यदु गोप, सुदामा कुमार, गौरी लाल गोप, बुधन प्रजापति, कृष्णा मांझी, वासुदेव मंडल, चंद्रमा यादव, शुकर गोप आदि उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today