एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में उर्वरक की कालाबाजारी एवं महंगे दाम पर बेचे जाने पर रोक लगाने, प्रति बोरा यूरिया के साथ नैनो यूरिया देने पर रोक लगाने, खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जांच कराने की मांग 6 जनवरी को ताजपुर प्रखंड कार्यालय में आहुत उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों ने किया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पुनम देवी तथा संचालन कृषि पदाधिकारी वीरेन्द्र पासवान ने किया। बैठक में बतौर अतिथि बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी, निगरानी समिति सदस्य सह किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, भाकपा के रामप्रीत पासवान, जदयू के रंजीत कुमार सिंह, राजद के नवीन कुमार, कांग्रेस के अब्बू मल्लिक, किसान मनीष कुमार, कृषि समन्यवक प्रभात मणि, चन्दन कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने प्रखंड के बीचो बीच ताजपुर बाजार में सभी उर्वरक उपलब्ध रखने, उपलब्धता की जानकारी निगरानी सदस्यों को वाट्सअप ग्रुप बनाकर लगातार देते रहने, नैनों यूरिया का सभी पंचायतों में किसानों के खेतों में डेमो कराने आदि की मांग प्रमुखता से की।
खाद संकट की शिकायत आने पर अधिकारियों की उपस्थिति में निगरानी समिति द्वारा खाद दुकानों की जांच कराने, दोषी पाये जाने पर दुकानदारों पर कार्रवाई करने, जरूरतमंद किसानों को जरूरत का ही खाद आपूर्ति करने के निर्णय के साथ ही बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
174 total views, 1 views today