प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज अनुमंडल शाखा तेनुघाट के अध्यक्ष इन्देश्वरी चौबे ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विधुत आपूर्ति प्रमंडल को एक पत्र लिखकर बिजली बिल भुगतान के लिए कैंप लगाने की मांग की है।
प्रेषित पत्र में चौबे ने कहा है कि पूर्व में बिजली विभाग का बिजली का बिल तेनुघाट झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के कार्यालय में कैम्प लगाकर बिजली उपभोक्ताओं से लिया जाता था। जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ-साथ पेंशनरों को भी बिजली बिल जमा करने में सुविधा होती थी। साथ हीं बिजली विभाग को भी राजस्व की वसूली करने में सुविधा होती थी। मार्च 2020 से कोविड-19 के कारण यहां कैंप लगना बंद हो गया है। फलस्वरूप बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में असुविधा हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बोझ बढ़ता जा रहा है।
ज्ञात हो कि तेनुघाट के अधिकांश बिजली उपभोक्ता बूढ़े बुजुर्ग या फिर पेंशनधारी हैं। जिन्हें गोमिया या कथारा जाकर बिजली का बिल जमा करने में असुविधा होती है। वे बिजली का बिल भुगतान जमा नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बोझ बढ़ता जा रहा है। इससे बिजली विभाग को भी राजस्व की हानि हो रही है। इसलिए चौबे ने पत्र के माध्यम से बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से निवेदन किया है कि पुनः तेनुघाट में बिजली बिल का कैंप लगाया जाए। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा कराने में सुविधा प्राप्त हो और बिजली विभाग को भी राजस्व की प्राप्ति हो।
226 total views, 3 views today