रंजन वर्मा/कसमाऱ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड अंतर्गत दांतू पंचायत से रविदास टोला के बीच भारतमाला परियोजना के तहत निर्माण हो रहे फोरलेन एनएच में रोड क्रॉसिंग देने की मांग स्थानीय रहिवासियों ने किया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को प्रेषित पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 10 गांव के रहिवासियों का आवागमन इस सड़क से वर्षों से हो रहा है। यहां पीसीसी रोड बना है जो एनएच-23 से जुड़ा हुआ है।
एनएच 23 रोड किनारे उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, अस्पताल, बाजार तथा अन्य तमाम सुविधाओं हेतु एनएच 23 पर जाना आना लगा रहता है। जिसमें बीच में फोरलेन सड़क निर्माणाधीन है। अगर यहां सड़क क्रॉस नहीं बनाया जाता है तो 10 टोलों के सैकड़ों रहिवासियों को काफी परेशानी होगी। उन्हें लंबी दूरी तय कर दांतू आना पड़ेगा। आवेदन में दर्जनों ग्रामीणों का दस्तखत है।
143 total views, 1 views today