प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी नेता एवं एटक प्रतिनिधि रामबिलास रजवार ने पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली खदान को चालू करने के पूर्व सीसीएल प्रबंधन से रैयतों की भूमि चिन्हित करने की मांग की है।
सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक की बीते 26 जुलाई को अंगवाली के ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों संग हुई बैठक उपरांत 28 जुलाई को प्रेस के नाम अपना लिखित बयान जारी कर एटक प्रतिनिधि रजवार ने कहा है कि प्रबंधन बंद पड़ी अंगवाली खदान को चालू करने के पूर्व भूमि के बदले अबतक जितने लोग नौकरी पायें हैं तथा जिन रैयतों को किसी कारण से नौकरी छूट गया है।
ऐसी भूमि व लोगों को भूमि की खाता एवं प्लॉट संख्या दर्शाकर चिन्हित करने की मांग किया है। उन्होंने अंगवाली स्थित अपने स्व. पिता बिसून रजवार की कथित भूमि का भी उल्लेख किया है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने एटक की ओर से विरोध जताने की बात कही है।
267 total views, 1 views today