एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोनारोधी टीके कोवोवैक्स को कोविन पोर्टल पर वयस्कों के लिए ‘हेट्रोलोगस बूस्टर खुराक के तौर पर शामिल करने की मांग की है। ‘हेट्रोलोगस बूस्टर से आशय है कि एक व्यक्ति को पूर्व में दी गई टीके की खुराक की जगह, अन्य कंपनी का टीका भी लगाया जा सकता है।
आधिकारिक सूत्रों ने 3 अप्रैल को बताया कि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इस संबंध में एसआईआई के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बीते 27 मार्च को मंत्रालय को पत्र लिखा। पिछले महीने डॉ एनके अरोड़ा की अध्यक्षता वाले कोविड-19 कार्यसमूह ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय से यह सिफारिश की थी।
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 16 जनवरी को कोवोवैक्स को ऐसे व्यस्कों के लिए ‘हेट्रोलोगस बूस्टर खुराक के तौर पर बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी थी। जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों प्रारंभिक खुराक दी जा चुकी हैं।
183 total views, 1 views today