यथाशीघ्र हो क्षतिपूर्ति की पहल-अर्जुन सिंह
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के भसकी पंचायत के कड़माटाॅड, लिपो गांव में विगत 2 फरवरी की रात जंगली हाथियों के तांडव के शिकार हुए दो आदिवासी परिवार को सरकार द्वारा यथाशीघ्र क्षतिपूर्ती के भुगतान संबंधी पहल किये जाने की मांग भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह (Arjun singh) ने की है।
सिंह ने इससे संबंधित मांग झारखंड सरकार के वन विभाग से किया है।
मालूम हो जंगली हाथियों द्वारा इस गांव में कथित परिवारों के यहां तांडव मचाने की खबर मिलते ही अर्जुन सिंह अपनी सेवादल के साथ वहां पहुँचे और ग्रामीणों एवं दोनो भुक्तभोगी परिवार के लोगो से बातचीत की। हांथीयों द्वारा गांव का उनके तोड़े हुए घरो एवं खाकर चट किये गए अनाज का भी मुआयना किया। जिसमें किसानों के फसल एवं उनके घरों को हाथियों ने तहस नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये ग्रामीण किसान कितना मेहनत करके दिनरात रखवाली करके फसलो को घर मे लाते हैं। उसे हाथियों के समूह द्वारा चट कर जाना कितनी दुखदाई विषय है।
243 total views, 1 views today