समाहरणालय पर प्रदर्शन कर अस्पताल भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करने की मांग

अस्पताल की जमीन कब्जा नहीं तो 5 फीट का रास्ता 20 फ़ीट कैसे हो गया-नागरिक मंच

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल की जमीन को भाजपा नेता मनोज गुप्ता एवं अन्य के अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर 27 जुलाई को नागरिक मंच, आइसा, आरवाईए आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

नागरिक मंच, आइसा, आरवाईए आदि संगठन के कार्यकर्ता सरकारी समस्तीपुर के बस पड़ाव में इकट्ठा होकर सदर अस्पताल के जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराओ, अस्पताल का 4 एकड़ 71 डिसमिल जमीन पुरा करो, मवेशी अस्पताल के जमीन की मापी कर अतिक्रमण मुक्त कराओ आदि नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।

इस दौरान कार्यकर्ता मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर हाथों में लेकर लहरा रहे थे। जुलूस मुख्यालय का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचकर मुख्य द्वार के समीप घंटों प्रदर्शन किया।

मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह ने किया। सभा मो आइसा के लोकेश कुमार, दीपक यदुवंशी, रविरंजन कुमार सिंह, धीरज कुमार, सुनील कुमार सिंह, नागरिक मंच के सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह, रेल विकास मंच के शत्रुध्न राय पंजी, अशोक कुमार, मो. अलाउद्दीन, बेबी खातुन, गणेश राय आदि ने संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए आइसा- आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जानकारी के अनुसार भाजपा नेता मनोज गुप्ता द्वारा सदर अस्पताल का बाउंड्री तोड़कर जमीन कब्जा कर सड़क निर्माण कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय का समर्थन भाजपा नेता को प्राप्त है। इसलिए जिला प्रशासन अस्पताल की जमीन मुक्त नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कब्जे की जमीन की खुदाई कर जांच की जाएं तो नीचे में अस्पताल का बाउंड्री वाल मिलेगा।

सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन, अमीन, सीओ आदि को मिलाकर उक्त जमीन पर कब्जा जमाया गया है। अगर जिला प्रशासन एवं सर्वदलीय जांच टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीके से जांच कर कब्जे की जमीन को मुक्त नहीं करा पाती है तो आयुक्त, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, राज्य स्वास्थ्य समिति, चीफ़ सेक्रेटरी आदि को स्मार- पत्र देकर सड़क से सदन तक संघर्ष चलाने को बाध्य होंगे।

सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि दलित- गरीब- फूटपाथियों को उजाड़ कर भगा देने वाली जिला प्रशासन भाजपा नेता के समक्ष नतमस्तक है। इसकी चर्चा जिला में हो रही है। उन्होंने जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी।

सभा के उपरांत मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट कनीय अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर अमित कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्र सौंपकर अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार से वार्ता कर मांगों पर कारवाई के आश्वासन के बाद सभा समाप्ति की घोषणा की।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *