पुराना वीडियो ऑफिस ढोरी में रेलवे का ओवरब्रिज बनाने की मांग

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला Bokaro district) के हद में धनबाद रेल मंडल के फुसरो- बेरमो रेल मार्ग पर स्थित पुराना वीडियो ऑफिस (Vedio office) ढोरी में रेलवे गेट पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर 19 जुलाई को धनबाद रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण।

फुसरो-बेरमो रेल मार्ग पर स्थित पुराना वीडियो ऑफिस ढोरी में रेलवे ओवर ब्रिज बनाने को लेकर धनबाद रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य शशि भूषण ओझा मुकुल ने निरीक्षण किया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, अर्चना सिंह,भाई प्रमोद कुमार ने ओझा को बताया कि इस रेलवे ट्रेक पर रेल औऱ माल गाडि़यों का यातायात ज्यादा होने के चलते रेलवे फाटक अकसर बंद रहता है। जिसके चलते फुसरों नगर परिषद के 9 वार्ड के लोगो को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यहां रहने वाले रहिवासियों और राहगीरों को इसी रेलवे लाइन से पार कर फुसरो बाजार, बेरमो थाना, कॉलेज, स्कूल, केंद्रीय अस्पताल ढोरी, फुसरो नगर परिषद कार्यालय, सेल टैक्स कार्यालय, बेरमो प्रखंड कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो सहित सीसीएल के बीएंडके और ढोरी जीएम ऑफिस भी आना- जाना पड़ता है।

जिसके कारण लोग निर्धारित समय पर सही जगह पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। ओझा ने विश्वास दिलाया कि साइट का सर्वे कराके इस मुश्किल का हल कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा बोकारो नगर महामंत्री अभय गोलू , पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह के अलावा अनिल उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।

 

 369 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *