एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फूसरो नप क्षेत्र के करगली महिला मंडल मे 6 दिसंबर को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा कन्वेंशन आयोजित की गई। अध्यक्षता एटक नेता चन्द्र शेखर झा ने किया।
आयोजित संयुक्त कन्वेंशन में एटक से जेबीसीसीआई सदस्य सह युसीडब्ल्यूयू नेता लखन लाल महतो ने जेबीसीसीआई 11वां वेतन समझौता के सातवीं बैठक जो बजते नवंबर को कोलकाता में हुई उसकी चर्चा विस्तार से किया।
साथ ही उन्होंने आन्दोलन करने के उन परिस्थितियों की भी चर्चा की एवं आगामी 9 दिसम्बर को पुरे कोयला उद्योग में धरना, जुलूस प्रदर्शन के माध्यम से संस्था प्रमुख को मांग पत्र दिए जाने का प्रस्ताव रखा।
प्रस्ताव के पक्ष में बीएमएस के रविन्द्र कुमार मिश्रा, आर इग्नेश, एटक के सुजीत कुमार घोष, महेंद्र कुमार चौधरी, मनी लाल पाल, सीटू से भागीरथ शर्मा एवं प्रदीप कुमार विश्वास, एचएमएस से ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, आर उनेश एवं महारूद्र कुमार सिंह ने अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर एटक से जवाहरलाल यादव, गणेश प्रसाद महतो, सुरेश प्रसाद शर्मा, भीम महतो, मथुरा सिंह यादव, बी एन महतो, विश्वनाथ महतो, छोटे लाल साव, शंभू नाथ महतो, बीएमएस से विनय कुमार पाठक, राम निहोरा सिंह, राज कुमार ठाकुर, कुंज बिहारी प्रसाद, सीटू से एस बी सिंह दिनकर, संतोष कुमार सिंहा, आदि।
मनोज कुमार पासवान, विजय कुमार भोई, निजाम अंसारी, मोहम्मद नजीर, वीरेंद्र चौहान, एचएमएस से नंदकिशोर सिंह, सुशील कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, संतोष कुमार ओझा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
171 total views, 1 views today