प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल 27 मई को बोकारो जिला के हद में एसडीओसीएम (SDOCM) कल्याणी के परियोजना पदाधिकारी के नाम प्रेषित मांग पत्र कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह को सौंपा। पत्र में बीते 16 फरवरी से 28 फरवरी तक के 11 दिन के बकाया वेतन भुगतान एवं अन्य मांगों का उल्लेख किया गया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि कैडर स्कीम पूरा करने वाले कामगारों को प्रमोशन दिया जाए। क्वार्टर की मरम्मत की जाए। तारमी रेलवे साइडिंग में पानी की समुचित व्यवस्था की जाए सहित अन्य कई मांग शामिल है।
मौके पर क्षेत्रीय सचिव भीम महतो, क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल यादव, शाखा सचिव जितेंद्र दूबे, शंकर ठाकुर, रामचंद्र यादव, बाबूराम, गोविंद, रामचंद्र मांझी, उमेश कुमार, चंद्रशेखर महतो, छोटेलाल मांझी, मेहतर लाल आदि उपस्थित थे।
269 total views, 1 views today