प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारतीय सुदर्शन समाज एवं बोकारो थर्मल नागरिक संघ की ओर से यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग धनबाद रेल मंडल प्रबंधक से किया गया है। इससे संबंधित चार सूत्री मांग पत्र 31 जुलाई को बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन प्रबंधक शैलेश कुमार को सौंपा गया एवं समस्याओं का समाधान करवाने हेतु प्रयास करने का अनुरोध किया गया।
इस सम्बंध में भारतीय सुदर्शन समाज के झारखंड प्रदेश सचिव रामपुकार राम तथा रौशन लाल तुरी ने बताया कि कोरोना काल मे सभी पेसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस कर दिया गया था। जिन्हें फिर से लोकल किया जाय और ट्रेनों में यात्री भाड़ा कम किया जाय।
कहा गया कि बरकाकाना आसनसोल ट्रेन को गोमो स्टेशन में भी मेल दिया जाय। बरवाडीह गोमो ट्रेन को हटिया वर्धमान से मेल दिया जाय एवं बरकाकाना से पटना के लिए पूर्व के जैसा ट्रेनों को चलाया जाय आदि यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाए, ताकि यात्रियों को सफर करने में परेशानी नहीं हो। जिससे गरीब यात्री भी ट्रेनों में सफर कर सके। इस अवसर पर चंदन घोष, बिनोद कुमार, राजेन्द्र कुमार, मोहन कुमार, राज कुमार, लाकिन्द्र तुरी आदि उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today