ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में साड़म पूर्वी पंचायत के ग्रामीण खुर्शीद आलम, शरण राम औऱ राम किशुन रविदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 26 अगस्त को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को आवेदन देकर मार्ग भूमि को घेर कर अतिक्रमण कर रहे स्थानीय रहिवासी शमीम अंसारी नामक व्यक्ति से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
इस बावत ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क शमशान घाट की ओर जाता है। इसके अलावा और कोई रास्ता नही है। सड़क के जमीन को समीम अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है।
उस जमीन से उसे कोई लेना देना नही है। इस मौके पर मेराज अंसारी, मोहम्मद खलील, मोहम्मद वकील अहमद, मोहम्मद इनायत अंसारी, सुगन राम, रामनाथ राम, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद कुर्बान, मो फिरोज, कलाम अंसारी, हकीम, परवेज, मुस्ताक अंसारी आदि मौजूद थे।
211 total views, 1 views today