फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में 17 पंचायत में कोविड 19 बहुत ही जोर से फैल रहा है। सरकार के अधिकारियों की पहल तेज है। इसके वावजूद प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन कराने के लिए गस्ती बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लेकिन प्रति दिन कोरोना महामारी पैर पसारता ही जा रहा है। इस स्थिति को लेकर जैनामोड़ क्षेत्र के ग्रामीणों तथा जैनामोड़ चैम्बर ऑफ काॅर्मस (Jainamod chamber of commerce) के अध्यक्ष संजय सिंह ने जैनामोड़ क्षेत्र के भीड़ वाले जगहों पर सेनिटाईज छिड़काव कराये जाने की मांग जिला उपायुक्त और आपदा प्रबंधन विभाग से किया है। जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन ने कहा कि जैनामोड़ क्षेत्र के भीड़ वाले जगहों पर सेनिटाईज छिड़काव कराये जाने के लिए आपदा प्रबंधन और उच्चाधिकारियों से वे आग्रह करेंगे।
310 total views, 2 views today