मामला करोड़ो की लागत से बनी प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू का
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। शिक्षा के विकास एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सेल संबद्ध प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू को डीएवी संस्था द्वारा संचालित किए जाने की मांग एकबार फिर जोर पकड़ने लगा है।
उक्त बातें झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला सचिव सोनाराम देवगम ने 18 जून को गुवा में आयोजित एक बैठक में कही। इस संदर्भ में उन्होंने क्षेत्र के सांसद जोबा मांझी से वार्ता कर सेल किरीबुरु मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय से अविलंब सकारात्मक निर्णय लिए जाने की मांग समाज व बच्चों के हित मे की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय के अध्ययन स्तर को देखते हुए बच्चो का भविष्य सुधारने हेतु एवं शिक्षा के साथ परिपक्व माहौल व विद्यालय को बुनियादी ढांचे से सुदृढ़ करना नितांत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस विद्यालय में मात्र 21 शिक्षक सेवारत हैं। स्थायी रूप से महज दो शिक्षक तथा बाकी 19 शिक्षक अस्थायी रूप से काम कर रहे हैं, जबकि बच्चों की संख्या 300 के आसपास है।
देवगम ने कहा कि सेल किरीबुरु प्रबंधन की उपेक्षा के कारण उक्त विद्यालय की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। विद्यालय के अंदर की जर्जर हो रही कमरों के प्रति सेल प्रबंधन की उदासीनता लगातार बनी हुई है।
अच्छी पढ़ाई एवं बच्चों का भविष्य संवारने की चिंता को लेकर देवगम ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के बच्चों के लिए विद्यालय संचालन की विधि व्यवस्था में परिवर्तन की मांग सेल किरीबुरु प्रबंधन से की है।
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था बनाए रखने तथा विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के भविष्य संवारने में एकमात्र डीएवी ही ऐसी संस्था है जो बच्चों को हर दृष्टिकोण से चरित्र निर्माण के साथ अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
आहूत बैठक में जिला सचिव सोनाराम देवगम के साथ राजू पूर्ति, महेन्द्र तिरिया, देवेन्द्र बारी, विश्वनाथ बारा, पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोगों, दुर्गा देवगम व अन्य कई झामुमो कार्यकर्ता शामिल थे। अगुआई झामुमो वरीय नेता मो. तबारक खान ने की।
114 total views, 1 views today