ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। दिव्यांग समाज कल्याण समिति गोमिया प्रखंड के सचिव महबूब अंसारी ने बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन दे कर ओएनजीसी बोकारो के सीएसआर मद से गोमिया प्रखंड के तीन पंचायत पूर्वी साड़म, झिड़की एवं महली बांध में की गई डीप बोरिंग में अनियमितता की जांच मांग की है।
स्वयंसेवी संस्था सह समाजसेवी महबूब अंसारी ने बताया कि ओएनजीसी बोकारो द्वारा जीवन ज्योति नाम के संस्था को उपर्युक्त तीन पंचायत में ग्रामीणों को पानी की सुविधा के लिए डीप बोरिंग मोटर पंप सहित नल लगाने का कार्य दिया गया, ताकि इस गर्मी में ग्रामीणों को पानी की समस्या से निदान मिल सके। परन्तु जीवन ज्योति एनजीओ संचालक सूरज यादव द्वारा अपार अनियमितता बरतते हुए मनमानी ढंग से कार्य कराने का आरोप दिव्यांग कल्याण समिति के सचिव महबूब अंसारी ने लगाया है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से निम्न बिंदुओं पर जांच करने की भी मांग की है।
बताया गया कि 650 फिट डीप बोरिंग के जगह मात्र तीन सौ फिट बोरिंग किया गया है। स्टील केसिंग 40 फिट लगाना था, परन्तु पांच फिट लगाया गया है। समरसेबल दो एचपी के जगह पर हाफ एचपी का लगाया गया है। कहा गया कि इन बिंदुओं पर जांच करने पर कार्य में बरती गई अनियमितता स्पष्ट दिखाई देगा।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने कहा कि डीप बोरिंग में अनियमितता बरतने का आवेदन मिला है। पेय जल विभाग के कनीय अभियंता एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा जांच कराया जाएगा, ताकि आरोपों की गंभीरता तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी एक अहम मुद्दा है।
56 total views, 4 views today