एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 स्थित कारिपानी में पीसीसी पथ का निर्माण घटिया हो रहा है।
जानकारी के अनुसार विभागीय प्राक्कलन के हिसाब से ना तो सड़क निर्माण कार्य में समुचित सीमेंट मिलाया जा रहा है, ना ही निर्धारित साइज की गिट्टी। जिसके कारण स्थानीय रहिवासियों में आक्रोश है।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासियों ने एक सामूहिक हस्ताक्षरित पत्र बोकारो के उपायुक्त को लिखने की बात कही। रहिवासियों ने बताया कि ग्राउंड लेवल कार्य उचित ढंग से होना चाहिए था वह भी नहीं हो पाया है। सिर्फ डोजरिग कर ढलाई कार्य शुरू कर दिया गया है।
बताया जाता है कि इस सड़क से कोयला ट्रांसपोर्टिंग और रहिवासियों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क गुणवत्तापूर्ण बनेगी तो आसपास के रहिवासियों को इससे बेहतर लाभ मिलेगा। स्थानीय रहिवासियों के अनुसार सड़क निर्माण में कम मेटेरियल का उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण जल्द ही उक्त सड़क टूटने लगेगा।
113 total views, 1 views today