प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल गुवा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं होने के कारण स्थानीय दर्जनों रहिवासियों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।
गुवा क्षेत्र के लोगों ने अंधेरे मे जंगलों से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के सांप, बिच्छू व अत्यधिक जहरीले जीवों से बचाव हेतु सड़कों पर स्ट्रीट लाइट का होना अत्यंत अनिवार्य बताया है।
इस संदर्भ में सेल गुवा क्लब क्रीड़ा परिसर में स्ट्रीट लाइट (Street Lights) की आंख मिचौली करते हुए देखा जा रहा है। कई व्यवस्थित लाइट प्रकाश स्तंभ की स्थिति यह है कि उसके बल्ब फ्यूज होने के कारण पूर्ण रूपेण प्रकाश की स्थिति नहीं दिख रही है।
उक्त तथ्यों को उजागर करते हुए गुवा क्षेत्र के पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा नेता गोविंद पाठक ने सेल गुआ प्रबंधन से गुवा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में अविलंब स्ट्रीट लाइट की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
193 total views, 1 views today