ताजपुर में विद्युत सुधार शिविर के नाम पर खानापूर्ति-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विद्युत विभाग द्वारा बीते 14 अक्टूबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर विद्युत विपत्र सुधार शिविर लगाने के आदेश का खुल्लमखुल्ला उलंघन किया गया। शिविर प्रखंड मुख्यालय पर लगाने के बजाय सिरसिया स्थित पावर ग्रीड में लगाया गया। इससे उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार कई उपभोक्ता प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाकर अपने-अपने घर लौट गये। शिविर का न तो प्रचार- प्रसार किया गया था। न ही शिविर को व्यवस्थित रूप दिया गया था। यहाँ तक कि शिविर में बैनर तक नहीं लगा था।
क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भाकपा माले की टीम प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं मो. एजाज, पैक्स अध्यक्ष आसिफ होदा ने पता लगाकर शिविर का मुआयना किया। तत्पश्चात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिरसिया में शिविर के नाम पर जेई के साथ एक कम्प्यूटर ऑपरेटर बैठे थे। बगल में एक युवक रजिस्टर उलट- पलट रहा था।
माले नेता सिंह ने बताया कि शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। विधुत विपत्र में त्रृटी से परेशान उपभोक्ताओं के साथ यह विभागीय अधिकारी का मानमानीपूर्ण रवैया है। इस रवैया के खिलाफ भाकपा माले अधीक्षण अभियंता से मिलकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेगी।
120 total views, 1 views today