एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल एडेड स्कूल बोकारो- करगली क्षेत्र के शिक्षकों का शिष्टमंडल 20 मई को क्षेत्र में नव नियुक्त सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका स्वागत किया।
इस परिचयात्मक भेंट में सीएसआर अधिकारी कुमार ने कहा कि क्षेत्र के तीन स्कूल शिशु विकास विधालय, +2 हाई स्कूल संडे बाजार, संत अन्ना बालिका विद्यालय, कुरपनिया तथा चिल्ड्रेन पाराडाईज कुरपनिया सीसीएल एडेड स्कूल हैं।
क्षेत्र के इन तीनों स्कूलों को सीसीएल के सीएसआर मद से रेकरिंग ग्रांट-इन-ऐड का शिक्षकों के अनुदान के लिए राशि का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन एडेड स्कूलों के विकास के लिए कम्पनी के दिशा निर्देश में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलते हीं तीनों स्कूलों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा।
शिष्टमंडल में शिशु विकास विधालय + 2 हाई स्कूल संडे बाजार के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, चिल्ड्रेन पाराडाईज स्कूल कुरपनिया के प्रधानाध्यापक तिजन करमाली, संत अन्ना बालिका हाई स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार पांडेय, शिशु विकास विधालय के शिक्षक रूपेश केशरी, सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक दिलिप कुमार सोनी, सुबोध कुमार सिंह, गौतम कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
188 total views, 1 views today