श्रमिक समस्या तथा वेलफेयर कार्यो पर की चर्चा
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल बीते 3 सितंबर को सीसीएल मुख्यालय रांची के निदेशक कार्मिक के कार्यालय में मिलकर क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए निराकरण किए जाने की मांग की। उक्त जानकारी राकोमसं सीसीएल सचिव (CCL Secretary) एवं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि समस्याओं में मुख्य रूप से लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त कामगारों को कंपनी अपने बनाए नियमावली के तहत लंबित पड़े मामले को अति शीघ्र बहाल करे। ताकि उन बर्खास्त कामगारों की आर्थिक स्थिति में सुधार संभव हो सके।
सिंह ने कहा कि सीसीएल में कार्यरत वैसे कामगार जिनका निधन हो गया या जो अभी जीवित है। जिनका पेंशन मद में दो परसेंट राशि काटी गई थी, उसे सूद समेत वापस किए जाने की मांग निदेशक कार्मिक से की गयी।
साथ हीं कथारा क्षेत्र में कार्मिक प्रबंधक, असैनिक अभियंता, चिकित्सा पदाधिकारी की कमी को दूर किए जाने, एसएलपी के हकदार श्रमिकों को प्रधान के तहत उसकी सुविधा मुहैया कराए जाने, कथारा के अर्ध निर्मित स्टेडियम को पूरा किए जाने, डीएवी जूनियर विंग कथारा के बगल में बेकार पड़े भवन को स्कूल में समायोजन करने आदि मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
सिंह के अनुसार उक्त सभी मामलों का अवलोकन कर अति शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पूरा किए जाने का प्रतिनिधिमंडल को निदेशक कार्मिक ने बात कही। प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन के पदाधिकारियों ने डीपी से बेरमो कोयलांचल का दौरा किए जाने की बात कही।
कहा गया कि लंबे समय से कथारा क्षेत्र के रहिवासी शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर प्रतीक्षारत है। उसे पूरा किए जाने की मांग यूनियन में शामिल लोगों ने प्राथमिकता से उठाया।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सीसीएल रीजनल समिति के संगठन सचिव कथारा क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, सीसीएल सचिव व कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धनेश्वर यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा आदि शामिल थे।
174 total views, 1 views today