राकोमसं का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल सीएमडी से मिला

क्षेत्र के व्याप्त समस्याओं पर चर्चा किया

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (Labour union) का एक प्रतिनिधिमंडल सीसीएल मुख्यालय रांची स्थित सीएमडी के कार्यालय कक्ष में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद से मिला। साथ ही क्षेत्र के बड़े समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमडी के समक्ष मांग रखा गया।

सभी मांगों की गंभीरता को देखते हुए सीएमडी ने मांगों के निपटारा के लिए उचित कदम उठाने का प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया।

समस्याओं में मुख्य रूप से लंबे समय से लंबित पड़े पेंशन के जो श्रमिक हकदार नहीं हुए और जिनका पेंशन मद में राशि काटा गया था, क्षेत्रीय प्रबंधन के ढुलमुल रवैया के कारण आज तक भुगतान नहीं हो पाया।

मामले को सीएमडी के समक्ष उठाया गया। उत्पादन के दृष्टिकोण से डंपर ऑपरेटर, डोजर ऑपरेटर ड्रिल ऑपरेटर और शॉवेल ऑपरेटर की कमी को दूर करने की मांग की गई। कहा गया कि मेन पावर के दृष्टिकोण से पूरे सीसीएल में कथारा क्षेत्र का दूसरा स्थान है। जहां लगभग 5000 श्रमिक कार्यरत हैं।

साथ ही परियोजना तथा युनिट की संख्या 10 है। जिसमें मात्र पांच कार्मिक विभाग के अधिकारी कार्यरत हैं। जिससे मजदूरों का वेलफेयर तथा रूटीन कार्य प्रभावित होता है। ऐसे में अतिरिक्त कार्मिक प्रबंधक की मांग की गई, जिससे श्रमिकों के कार्यों में सहूलियत हो सके।

इसके आलावा क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़े कैप्टिव पॉवर प्लांट (सीपीपी) परियोजना को चालू किए जाने की मांग की ज्ञी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के लोगों ने सीसीएल के सीएमडी से मांग की कि सीसीएल द्वारा जितना इक्विपमेंट दिया गया है उसका यूटिलाइजेशन बहुत कम है, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है।

वहीं दु:ख इस बात का है कि करोड़ों रुपए के लागत का मशीन रिपेयर के अभाव में डेढ़ साल 2 साल से ब्रेकडाउन है। इसे प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर मरम्मत कराए जाने की मांग की गयी।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया कि मजदूरों के आवासों में जो रिपेयर हो रहा है वह मात्र खानापूर्ति के समान है। किये गये कार्यों की विजिलेंस से जांच किए जाने और गुणवत्ता युक्त कार्य संपन्न कराए जाने की मांग की ज्ञी। कथारा क्षेत्र में स्वच्छ पानी आपूर्ति के लिए नया फिल्टर प्लांट बनाए जाने के लिए लंबे समय से प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने का सुझाव दिया गया।

जबकि 9:3:0 तथा 9:5:0 के तहत उम्र सत्यापन का निष्पादन जो लगभग 3 माह से नहीं हो पा रहा है, उसे अतिशीघ्र शुरू करवाने का आग्रह किया गया। सभी संबंधित समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर सीएमडी ने कहा की संबंधित सभी विभागों को आवश्यक निर्देश देकर कार्यो का निपटारा किया जाएगा।

समस्याओं की अनदेखी होने पर दोषी अधिकारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का वे कार्य करेंगे। साथ ही सीसीएल के सीएमडी ने उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी कामगारों को कार्य के प्रति सजग रहने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सीसीएल के कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सीसीएल सचिव सह कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, मोहम्मद शमीम, आशीष चक्रवर्ती, भुनेश्वर रवानी सहित अन्य शामिल थे।

 226 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *