एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (National colliery labor union) कथारा क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल बेरमो विधायक (Bermo MLA) से मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही क्षेत्र के सभी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिसमें मुख्य रुप से कथारा कोलियरी और कथारा वाशरी सीटीओ के कारण जो बंद हुआ उसे अतिशीघ्र चालू किए जाने, जारंगडीह कोलियरी के विस्तारीकरण हेतु उपाय किए जाने, वर्षों से लंबित पड़े श्रमिकों को पदोन्नति दिए जाने, मजदूरों के आवासों का रखरखाव तथा प्राथमिकता के आधार पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था किए जाने, कथारा फुटबॉल ग्राउंड में स्टेडियम का निर्माण करने, कथारा क्षेत्र के सभी यूनिट में मजदूर क्लब बनाए जाने, कथारा क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण इलाकों में पानी और बिजली की उचित व्यवस्था किए जाने, कॉलोनी में बने जर्जर कुएं की मरम्मत किए जाने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
उक्त जानकारी देते हुए राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि कथारा कोलियरी सीटीओ के कारण बंद है। इस संदर्भ में संबंधित राज्य सरकार के अधिकारी से बात कर 10 दिनों के अंदर हर हालत में चालू करने की आवश्यकता है। इस मामले में विधायक को पहल करने की जरुरत है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष के आलावा क्षेत्रीय सचिव, सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, वाशरी सचिव रंजय कुमार सिंह, देवाशीष आश, विश्वनाथ राज ,संतोष सिन्हा ,अमनदीप सिंह, सुजीत मिश्रा, मोहम्मद सनाउल्लाह, रामेश्वर मंडल, सुरेश महतो सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष कामगार शामिल थे।
404 total views, 1 views today