विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। दर्जा प्राप्त मंत्री एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य से जन सेवकों का प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। जन सेवकों का आरोप था कि उन्हें पे ग्रेड को षड्यंत्र के तहत घटा दिया गया है।
ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के कृषि विभाग ने राज्य के जनसेवक संवर्ग के कर्मचारियों का पे ग्रेड कम कर दिया है। इसके विरोध में जनसेवक संघ बीते 2 मई से ही काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करा रहा है। इसे लेकर 3 मई को बोकारो जिला के हद गोमियां प्रखंड कार्यालय के जनसेवकों ने भी काला बिल्ला लगाकर काम किया।
जनसेवकों ने आंदोलन की घोषणा करते हुए 4 मई को जिला, 6 मई को राजभवन रांची पर धरना का एलान किया है। वहीं आगामी 8 मई को राज्य के सभी 24 जिलों में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
गोमियां प्रखंड कार्यालय के बाहर काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज़ कराने के बाद जनसेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दर्जा प्राप्त मंत्री सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ हीं उक्त आदेश को रद्द कराने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड राज्य जनसेवक संघ के महामंत्री लोकेश कुमार, मीडिया प्रभारी अजीत कुमार गुप्ता, बोकारो जिला जनसेवक संघ के अरुण कुमार, जनसेवक नरोत्तम कुमार, उपेंद्र कुमार, निशांत अम्बष्ट, सुदीप झा, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार यादव व अन्य शामिल थे।
जनसेवक संघ का एक स्वर में कहना है कि जनसेवक संवर्ग का ग्रेड पे षड्यंत्र के तहत घटा दिया गया है। झारखंड जनसेवक सेवा शर्त नियमावली को धत्ता बताकर कृषि निदेशक द्वारा बीते 25 अप्रैल को षड्यंत्र के तहत जनसेवकों का ग्रेड पे 2400 रूपये से घटाकर 2000 रूपये करने का आदेश जारी किया गया है।
कहा गया कि पिछले दस वर्ष से वे काम कर रहे हैं। उनकी प्रोन्नति होनी चाहिए थी। प्रोन्नति के स्थान पर अवनति कर दिया गया है। संघ ने संबंधित आदेश को अविलंब निरस्त करने की मांग की है।
167 total views, 1 views today