एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम (All India Lawyers Forum) का एक प्रतिनिधि मंडल 19 अक्टूबर को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिल कर झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर मंत्री महतो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधि मंत्री को उक्त ज्ञापन को अग्रसारित करेंगे।
वार्ता के दौरान अधिवक्ताओ पर हो रही हिंसा पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, प्रदेश महासचिव सत्येंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मो. ज़ाकिर हुसैन, स्टूडेंट्स विंग के उपाध्यक्ष सोनू कुमार आदि गणमान्य शामिल थे। महासचिव ने टीम एआईएलएफ को धन्यवाद दिया।
251 total views, 2 views today