एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पशुपालको की मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रतिनिधिमंडल 17 मार्च को जिला पशुपालन पदाधिकारी से मिलकर स्मार-पत्र सौंपकर मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।
किसान महासभा के जिला संयोजक ललन कुमार के नेतृत्व में किसान महासभा के प्रखंड संयोजक अशोक कुमार, सोनेलाल पासवान, माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने जिला कार्यालय में पशुपालन अधिकारी डॉ राजेश कुमार से मिलकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लंवित आवेदन को अविलंब निष्पादित करने, पशु रोग संबंधित सभी दवा उपलब्ध कराने,आदि।
पशु शेड निर्माण में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने एवं बचे पशुपालकों को पशु शेड निर्माण कराने, विभूतिपुर के सलखन्नी अस्पताल एवं ताजपुर के रामापुर महेशपुर अस्पताल का नियमित संचालन कराने, लगातार गाय समेत अन्य पशुओं की मौत को देखते हुए समुचित ईलाज एवं दवा की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की।
मौके पर किसान नेता ललन कुमार ने कहा कि मवेशी अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम पर है। पशुपालकों से संबंधित योजनाओं पर दलाल- विचौलिया का कब्जा है। चाहे गव्य विकास योजना हो या मतस्य पालन, मुर्गा, बकरी पालन आदि योजना हो।
सभी योजनाओं पर दलालों का कब्जा है। इस कब्जे को तोड़कर सीधे तौर पर पशुपालकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर किसान महासभा संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी।
170 total views, 1 views today