प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड की राजधानी रांची से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के पत्रकार संदीप सिंह की प्रताड़ना मामले को लेकर 23 दिसंबर की संध्या पत्रकारों का शिष्टमंडल बोकारो एसपी चंदन झा से उनके आवासीय कार्यालय में भेंट की।
एसपी से भेंट में पत्रकार दल के प्रतिनिधियों ने पत्रकार संदीप सिंह के साथ जेएसएलपीएस के बीपीएम अंजना सिंह द्वारा की गई मारपीट, अभद्र व्यवहार की पूरी स्थिति से अवगत कराया।
एसपी झा से भेंट में उपस्थित पत्रकारों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से यथार्थ का पता चल जाएगा कि बीपीएम द्वारा पत्रकार सिंह पर लगाया गया आरोप निराधार है।
पत्रकारों ने एसपी को बताया कि बीते 22 दिसंबर को जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मुलाकात के दौरान हुई बातचीत में किसी खबर पर आपत्ति होने पर पीआरडी के समक्ष मामले को रखने और वहां से समुचित कार्रवाई होने की बात का कही गयी।
साथ ही किसी खबर पर असंतुष्ट होने पर उसके वरीय कार्यालय प्रमुख या संपादक तक शिकायत करने या कानूनी कार्रवाई करने के बदले बीपीएम द्वारा संबंधित पत्रकार को पक्ष रखने के नाम पर फोन कर बुलाने, कार्यालय में बंद कर मारपीट करने, पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार से पत्रकारों में भय व्याप्त है।
एसपी झा ने उपस्थित पत्रकारों को कहा कि पूरे मामले की जांच कर मामले की विवेचना की जायेगी। साथ ही वे स्वयं दोनों पक्षो से इस मामले में बात कर कानून सम्मत जो उचित होगा वह करेंगे।
शिष्टमंडल में बोकारो की उड़ान के संपादक व् वरीय पत्रकार अजय अश्क, जगत प्रहरी के बिहार झारखंड ब्यूरो प्रमुख एस. पी. सक्सेना, आजाद सिपाही के बेरमो प्रभारी विजय कुमार सिंह, जी न्यूज बिहार झारखंड के पत्रकार मृत्युंजय मिश्रा के अलावा पत्रकार संजय कुमार, नीरज सिंह, दीपेंद्र कुमार, प्रिय भंजन, किंकर कृष्णा, नरेश कुमार, रिपुसूदन पाठक, राजकुमार वर्मा, शमशेर आलम, पवन कुमार सिंह आदि शामिल थे।
177 total views, 1 views today