कलम के कर्मवीर निर्भीकता से करे दायित्व का निर्वहन-सतीशचंद्र
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट/गोमियां (बोकारो)। रांची से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के संवाददाता की प्रताड़ना मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीशचंद्र झा से पत्रकारों के शिष्टमंडल ने तेनुघाट स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया।
शिष्टमंडल द्वारा पत्रकार संदीप सिंह के साथ घटित मामले को लेकर विस्तृत जानकारी एसडीपीओ झा को दी गई। उन्हें खबरो के दौरान होने वाले परेशानियों से अवगत कराया। एसडीपीओ झा (SDPO Jha) ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्षता से जांच होगी। कहा कि मामले की अनुसंधान के दौरान सभी बिन्दुओ की बारीकी से पड़ताल की जायेगी। झा ने कहा कि कलम के कर्मवीर बिना किसी भय अथवा पूर्वाग्रह के निर्भीकता से अपने दायित्व का पालन करें।
यहां पत्रकारों से पुलिस-प्रेस मैत्री संबंध के साथ आम जनमानस में मित्रता को प्रगाढ़ता के साथ स्थापित किए जा रहे संबंधों को लेकर भी चर्चा हुई। झा ने समाज मे अमन चैन का माहौल स्थापित बने रहने, कानून का किसी भी प्रकार से उलंघन नही होने देने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की बात कही।
शिष्टमंडल दल में पत्रकार एसपी सक्सेना, अनंत कुमार, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, सुभाष कटियार उर्फ राजा, शैलेशचंद्र श्रीवास्तव उर्फ ददन, राजकुमार वर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, शमशेर आलम, ओंकार नाथ मिश्रा, विजय कुमार साव, पवन कुमार सिंह, सुभाष रविदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
279 total views, 1 views today