विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक से महुआटांड बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को मामले में पहल का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में तेनुघाट स्थित रेस्ट हाउस में विधायक डॉ लंबोदर महतो से 21 मई को फूलचंद केवट की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। विधायक से प्रतिनिधिमंडल ने महुआटांड़ के बाजारटांड़ में हो रहे अतिक्रमण और परेशानी से अवगत कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में पहल करने को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि खाता नंबर 71, प्लॉट नंबर 485 कुल रकवा 2.17 डिसमिल है। यहां वर्षों से सार्वजनिक बाजार लगते आ रहा है। पूर्व में सरकारी डाक भी होता था। वर्तमान में यहां प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को बाजार लगता है। खरीद बिक्री को आधा दर्जन से अधिक गांव टोलों के रहिवासी एवं किसान पहुंचते हैं।
कहा गया है कि हाट में बिक्री करने आने वालों को अतिक्रमण के कारण बैठने व सब्जी सहित अन्य सामानों को रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित में बाजार परिसर को अतिक्रमण मुक्त करते हुए रहिवासियों को सहूलियत प्रदान करने की मांग की गई है।
पत्र में स्थानीय मुखिया बुधनी देवी, पंसस मदन मोहन महतो, जिप सदस्य अरविंद करमाली, वार्ड सदस्य जितेंद्र साव, रिंकी देवी, विनीता कुमारी, शालिनी कुमारी, बिगल सहित सैंकड़ों रहिवासियों ने हस्ताक्षर किया।
इस संबंध में विधायक डॉ महतो ने आश्वासन देते हुए उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। मौके पर रवि केवट, महेंद्र केवट, कमलेश महतो भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
375 total views, 1 views today