प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार रेंज के अंगवाली, झुझको, मधुपुर, गाभरमोचरो आदि वन प्रक्षेत्रों में लकड़ियों की कटाई बे-रोकटोक जारी है, जो भविष्य में पर्यावरण संतुलन के लिए बड़ी खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मालूम हो कि अंगवाली गांव के जंगल बचाओ अभियान के सदस्यों के काफी प्रयासों व ग्रामीणों को खूब समझाने बुझाने के बावजूद भी वनों में लकड़ियों की कटाई अबतक थमा नहीं है।
इस अभियान में जुड़े एक दर्जन सदस्यों से बातचीत से ऐसा प्रतीत हुआ कि ये सभी अपनी ओर से तथा वनकर्मी के सहयोग से भी काफी यत्न किया, पर भेड़, बकरी के लिये पाल्हा एवं जलावन की लकड़ियां काटकर लाने में कमी नहीं आई है।
कहते हैं, अन्य लकड़ियों के साथ साथ सखुवा की लकड़ी भी नित्य माथे में लादकर लाने के अलावा ठेला, साइकिल में लादकर जंगल से लोग ला रहे हैं। असल में ये सदस्य ग्रामीणों को समझाने के सिवा कुछ नहीं कर सकते। वनों की कटाई रोकने में वन विभाग को अब सीधी कार्रवाई पर उतारू होना पड़ेगा, तब कहीं कुछ हद तक वनों की कटाई नियंत्रित हो सकती है।
517 total views, 1 views today