अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के तत्वाधान में सारण जिला के हद में सोनपुर के नारायणी नदी तटवर्ती नमामि गंगे घाट पर प्रतिवर्ष छोटी दीपावली यम द्वितीया के अवसर पर आयोजित होनेवाले दीपोत्सव की तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। इस बार भारत वंदना घाट से काली घाट तक लगभग सवा किलोमीटर की लंबाई में दो लाख इक्यावन हजार दीप जगमगाएंगे।
दीपोत्सव पर इस बार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर और सोनपुर के बीच बने पुराने गंडक पुल से नदी की जल धारा पर रोशनी की इस तरह जगमगाहट होगी कि सब कुछ झिलमिल सितारों की तरह दर्शनीय होगा।
दीपोत्सव को लेकर जन जागरण मंच की ओर से सोनपुर नगर पंचायत के सभी 21 वार्ड क्षेत्रों में चलाए गए दीपोत्सव तेल भिक्षाटन महा अभियान को भारी सफलता मिली है। यह कहिए कि यह महाभियान सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया है।
हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक एवं दीपोत्सव कार्यक्रम के सक्रिय स्वयं सेवक अनिल कुमार सिंह, मंच के अध्यक्ष सतीश कुमार प्रसाद साह, महासचिव अमरनाथ तिवारी ने 9 नवंबर को भारत वंदना घाट पर उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि दीपोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
बताया कि इस बार भी पिछले वर्ष की भांति छोटी दीपावली की शाम अयोध्या और काशी की तरह हरिहरक्षेत्र सोनपुर के नारायणी तटवर्ती नमामि गंगे घाट जगमग कर उठेंगे। पुराने गंडक पुल से मेटल लाइट से भी रोशनी की बौछाड़ होगी, जिसमें नारायणी की जलधारा भी रोशनी से नहा उठेंगी।
झिलमिल सितारों की तरह यहां का भी नजारा हाजीपुर तथा सोनपुर के रहिवासियों सहित राहगीरों को आकर्षित करेगा।
उत्तर प्रदेश के श्रीराम जन्म नगरी अयोध्या और धर्म नगरी काशी की तरह हरिहरक्षेत्र सोनपुर की पावन भूमि को भी आमजन जगमग होते देख सकेंगे।
घाटों को 30 खंडों में किया गया विभाजित
इस वर्ष दीपोत्सव को लेकर नमामि गंगे घाट को सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से 30 खंडों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक खंड में 10 कारसेवक एवं एक पर्यवेक्षक तैनात होंगे। इस तरह 300 कारसेवक और 30 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन 30 खंडों में दीपोत्सव की सामग्री वितरण के लिए 8 स्टोर बनाएं गए हैं। एक स्टोर पर तीन से चार खंडों में सामग्री वितरण का दायित्व सौंपा गया है।
सभी: कारसेवकों की पहचान के लिए पहचान पत्र निर्गत होगा जो उनके गले में लटका दिखेगा। इस बार बिजली की सजावट भी शानदार होगी। पार लाइट्स से नमामि गंगे घाट के सभी 64 छाते भी रंग-बिरंगे प्रकाश से प्रकाशित होंगे।
127 total views, 1 views today