एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri ने समस्त जिलावासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा है कि दीपो का यह पर्व सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, धन-धान्य, शिक्षा में तरक्की लेकर आए। प्रकाश का पर्व सभी के जीवन में नई खुशियों व उमंगों का संचार करें।
उपायुक्त भजंत्री ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेम एवं भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाने के साथ कम से कम पटाखें चलाने की बात कही, ताकि ध्वनि प्रदूषण व अन्य प्रदूषण पर अकुंश लग सके। जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पटाखा रहित दीपावली मनाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में सहयोग करें।
आतिशबाजी व नशे से दूर रहकर त्योहार को आपसी स्नेह, भाईचारे की भावना को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के दिनो में कुछ असमाजिक तत्व समाज में गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने की ताक में रहते हैं।
ऐसे में किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु की सूचना मिले या किसी व्यक्ति पर संदिग्ध गतिविधियों का संदेह हो तो उसकी सूचना तुरंत 100 डायल कर दे।
210 total views, 1 views today