प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी स्थित गायत्री मंदिर में अगले वर्ष 2024 के 27 फरवरी से एक मार्च तक 24 कुण्डीय चार दिवसीय महायज्ञ का आयोजन होना है। महायज्ञ की सफलता को लेकर 3 दिसंबर की शाम गायत्री परिवार की पुरोहितों द्वारा अंगवाली मंडपवारी चौक स्थित हरिमंदिर प्रांगण में दीपयज्ञ कर आयोजन का प्रचार, प्रसार पर बल दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंडपवारी चौक स्थित हरिमंदिर प्रांगण में महायज्ञ की सफलता को लेकर सर्वप्रथम गायत्री महामंत्र का पाठ, दीप यज्ञ से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
मुख्य रूप से पधारे पुरोहित डेगलाल महतो, गायत्री परिवार बेरमो प्रखंड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल, मनोज मिश्रा, अनिल मिश्रा, नारायण महतो, मनोज विश्वकर्मा, सुरेश मिश्रा आदि ने बताया कि आज विश्व के हरेक क्षेत्र में गायत्री महा परिवार की ओर से यह संदेश प्रारंभ से ही दिया जा रहा है कि मनुष्य के भीतर देवत्व की भावना अवश्य जगेगी।
यह सतत प्रयास जारी रहेगी। मौके पर अंगवाली के संजय मिश्रा, भविष्य मिश्रा, सानू पाल, बेबी अपर्णा, संतोष नायक, महानंद साव आदि दर्जनों धर्म पीपासु शामिल थे।
199 total views, 1 views today