फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जानेमाने अभिनेता-फिल्म निर्माता-निर्देशक दीप श्रेष्ठ को बीते दिनों अखण्ड भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नयी दिल्ली के चिन्मयानंद मेंशन ऑडिटोरियम में देश के वीर शहीद भगत सिंह की याद मे 23 मार्च को अखण्ड भारत गौरव अवार्ड का आयोजन मुम्बई ग्लोबल ने आयोजित किया।
इस अवसर पर देश के कई जानेमाने समाजिक कार्यकर्ता, डाक्टरों, कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में दीप श्रेष्ठ को बिहार के लोक गीत, लोक संस्कृति, संस्कार गीतो के विरासत को बचाने के प्रयास के लिए अखण्ड भारत गौरव सम्मान दिया गया।
ज्ञात हो कि, दीप श्रेष्ठ ने बिहार की संस्कृति और संस्कार गीतो के अनगिनत गानो का निर्माण और निर्देशन किया है। इनमें प्रमुख है बिहार के छठ महापर्व और संस्कार गीत। भोजपुरी फ़िल्मों और वीडियो में दीप श्रेष्ठ का योगदान सदा याद किया जाता रहेगा।
156 total views, 1 views today