विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी (Sobha devi) की अनुशंसा पर गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म नाई टोला में सीसीएल सीएसआर (CCL CSR) मद से डीप बोरिंग किया जा रहा है।
साड़म पश्चिमी पंचायत के मुखिया शोभा देवी ने स्थानीय नाईटोला में पानी की किल्लत को देखते हुए सीसीएल के सीएसआर मद में डीप बोडींग के लिए प्रबंधन को अनुशंसा पत्र भेजी थी। उसी का परिणाम निकला कि 21 मार्च को डीप बोरिंग का कार्य शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। मौके पर निवर्तमान मुखिया शोभा देवी ने कहा कि रहिवासियों को कोई भी समस्या न हो। वे हमेशा उसके समाधान का प्रयास करती रहती है। उन्होंने बताया कि बोरिंग के लिए आवश्यक जमीन स्थानीय रहिवासी शमशेर सिंह ने दान में दिया है। यहां मुख्य रूप से भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव, संवेदक भोला सिंह, संजय ठाकुर, बसंत राम, सिकंदर रवानी, जगदीश ठाकुर, शांति देवी, अनु देवी, मालती देवी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।
375 total views, 1 views today